विक्टोरिया और डेविड बेकहम को बच्चों से बड़ा प्यार है, खासकर अपने बच्चों से। इसका सुबूत यह है कि अब तक उनके चार बच्चे हो चुके हैं। पर अब दोनों का दिल मांगे मोर।
डेविड की फैशन डिजाइनर पत्नी विक्टोरिया अब पाँचवे बच्चे की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी डाइट में बदलाव किया है। अब वह ब्रॉकली, पालक और हरी पत्तेदार सब्ज़ियों पर ज्यादा जोर दे रही हैं। इसके अलावा फॉलिक एसिड को भी अपने भोजन में उन्होंने शामिल कर लिया है।
ज़रूर देखें: किम करदाशियां इतनी डर गई कि फ्लाइट में ही कर…………
इससे पहले चौथे बच्चे के बाद दोनों ने फैसला किया था कि फिलहाल और बच्चा नहीं चाहिए। लेकिन अब लगता है कि विक्टोरिया एक बच्चे की और ख्वाहिश पूरा करना चाहती हैं जिससे वह ‘रीच और फेमस’ क्लब में शामिल हो सकें।