पिछलें दो-तीन दिनों से लगातार टीवी चैनलों और अखबारों में यह खबर छाई हुई है कि अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का मोस्टवांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम की तबीयत बहुत ख़राब हैं. इस खबर की शुरुवात एक अंग्रेजी अखबार से हुई, जिसमें यह लिखा गया था कि दाऊद बीमार है और उसके पैर को काटा जाएगा. दाऊद को डायबिटीज की बीमारी है और जिसके कारण वो अब ठीक से चल भी नही पा रहा है और गैगरिन में जहर उत्पन्न हो रहा है. जिसकें बाद से यह खबर लगातार टीवी चैनलों की सुर्खियां बना हुआ हैं.

इस खबर को दाऊद इब्राहिम गैंग का सबसे खास आदमी और दाऊद का राईट हैण्ड माने जाना वाला अपराधी छोटा शकील ने कहा है की भाई एकदम फीट हैं जो खबरे मीडिया में चल रही हैं वो गलत और बकवास हैं.
जरूर देखें: बिहार में शराबबंदी पर हुआ स्टिंग ऑपरेशन कई चौंकाने वालें बात निकल कर आई सामने
लेकिन मीडिया में आ रही खबरों की माने तो डायबिटीज का लेवल बढ़ जाने के कारण दाऊद की हालत ख़राब हैं. जो डॉक्टर दाऊद का ईलाज कर रहा है. उसके अनुसार अगर 10 से 12 दिनों में उसका पैर नही काटा जाएगा तो उसकी जान को खतरा हो सकता है.