खबर आ रही है कि कट्रीना कैफ जल्द ही शादी कर सकती है | ऐसे अटकले लगाई जा रही है कि ये खुसखबरी जल्द ही मिलेगी|

रणबीर कपूर से ब्रेक-उप के बाद उनको इतना बड़ा कदम उठाना परेगा किसी ने सोचा भी नही था|
कट्रीना कैफ अपनी माँ की लाडली है | उनकी माँ ने बहुत कोसिस किया कि कट्रीना और रणबीर एकबार फिर से मिल जाये, उन्होंने रणबीर के माँ से भी मुलाकात की, लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकला |
जरुर पढ़े: “बेफिक्रे” के इस पोस्टर ने तो हद ही कर दी
तो अब कट्रीना कि माँ चाहती है कि कट्रीना जल्द से जल्द शादी करले| इसीलिए कट्रीना की माँ एक अच्छे लड़के की तलाश में जुट गई है | जैसे ही कोई अच्छा लड़का उन्हें मिल जायेगा, वैसे कट्रीना की शादी की डेट फिक्स हो जाएगी |
कट्रीना के शादी के बारे में लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले|